समाजसेवी मोहन मेघनानी ने दिए 11 लाख की सहायता।

*लायंस क्लब मंदसौर की प्रेरणा से क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन मोहन जी मेघनानी के द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 लाख दान किये* 


मन्दसौर 9 अप्रैल 20 / कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए लायंस क्लब मंदसौर की प्रेरणा से क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन मोहन जी मेघनानी के द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 लाख दान किये गए। श्री मोहन मेघनानी द्वारा RTGS के माध्यम से सीधे केयर फंड में उक्त राशि ट्रांसफर की गई। लायंस क्लब अध्यक्ष सीए विकास भंडारी एवं सचिव लायन रत्नेश कुदार ने श्री मोहन मेघनानी को उक्त सराहनीय कार्य करने के लिए साधुवाद व्यक्त किया। लायंस क्लब मंदसौर शहर की आम जनता से कोरोना वायरस के कारण देश मैं आई अभूतपूर्व विपदा के समय प्रधानमंत्री राहत कोष में अधिक से अधिक सहयोग राशि देने हेतू आग्रह भी किया है।


आप भी निम्न कोष में सहयोग कर सकते है, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष मुख्यमंत्री सहायता कोष जिला आपदा राहत कोष - भारतीय रेडक्रास सोसायटी मंदसौर भारतीय स्टेट बैंक , मंदसौर मुख्य शाखा, खाता कमांक 33076899651, IFSC-SBIN 0000422